उज्जैन। कर्म सेवा धर्म सेवा परिवार ने कालिदास कन्या महाविद्यालय परिसर पुराना माधव कॉलेज, देवास गेट में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रावण शिवरात्रि पर नर्मदेश्वर शिवलिंग की जलाधारी, नंदी महाराज, नाग देवता, त्रिशूल, डमरू की विधिवत स्थापना करवाई।संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर ने बताया पं. मनीष पांडे ने पूजन, अर्चन, हवन, अभिषेक सहित प्राण-प्रतिष्ठा करवाई।इसमें अरुण वर्मा व विजय बाली का मार्गदर्शन रहा। अरुण वर्मा, विनय शांडिल्य, जगदीश परमार, कांतिलाल गेहलोत हवन में जोड़े से बैठे। दर्शन ठाकुर, विशाल सिंह पंवार, अवि आचार्य, राहुल सिंह सोलंकी, रविंद्र सिंह सिसौदिया व सौरभ नागर ने यह काम कराया।