उज्जैन। हरियाली अमावस्या पर 4 अगस्त शाम 5 बजे दंगल होगा। हनुमान मंदिर नीलगंगा पर दंगल में कई पहलवानों के मुकाबले होंगे। पं. अर्पित दास व पूर्व पार्षद एवं अखाड़े वरिष्ठ पहलवान अशोक शर्मा ने बताया कि दंगल में सभी विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को गुर्ज मेडल शील्ड के अलावा नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। दंगल के मुख्य निर्णायक दिलीप गोरकर (दिल्लू पहलवान) रहेंगे। दंगल को सफल बनाने की अपील नरेश त्यागी, मुन्ना भैया, एसएन शर्मा, नरेंद्र राठौड़, योगेश मीणा, राजू पंडित, राजू सिसोदिया, जगदीश वर्मा, राजू खटीक, सत्यनारायण राठौर एवं नीलगंगा अखाड़े के पहलवानों ने नागरिकों एवं कुश्ती प्रेमियों से की है।