उज्जैन। कृष्ण भार्गव वेलफेयर ट्रस्ट ने नित्य नैवेद्यम संस्था रामघाट पर स्व. कैलाशी संजय भार्गव के जन्मदिन पर प्रसादी बांटी। राकेश भार्गव ने बताया कि संस्था 1767 दिनों से प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे प्रसादी बांटती है। श्रावण में प्रत्येक सोमवार को फलहारी खिचड़ी बांटी जाती है। वितरण में सेवाधारी शिवम भार्गव, योगेश पोरवाल, दीपेश गुरुनानी आदि उपस्थित थे।