उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में लाड़ली बहना उत्सव शुरु किया। उन्होने कहाकि सभी लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को 1250 रूपए मिलेगे तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रूपए अतिरिक्त दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार तो 19 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन पूरे श्रावण हम त्यौहार मनाएगे। बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर जिलें में उत्सव आयोजित किएगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें प्रेम के साथ भाईयों को राखी बांधेगी। आज बहनों ने राखी बांधकर पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है।
चित्रकूट श्रीराम और नानाजी की तपोभूमि
मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट राम और नानाजी देशमुख की तपोभूमि है। श्रीराम और भरत के पवित्र मिलन से उपजें प्रेम के आशुओं से चित्रकूट की धरा अभिसिंचित है। नानाजी देशमुख और पं.दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों के अनुरूप वंचितों और विकास की कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
पौधारोपण व विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने चित्रकूट पहुँचकर फलदार पौधे लगाए साथ ही 131 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों को हितलाभ बांटे। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन लाड़ली बहना हितग्राहियों के आभार सह उपहार बांटे। इसके पहले रक्षाबंधन की थीम पर सावन उत्सव पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में साज-सज्जा युक्त झूलों के पास जाकर लाड़ली बेटी पलक को आशीर्वाद दिया और उन्होंने झूले पर बैठी लाड़ली बहनों से चर्चा की। लाड़ली बहनों ने अपने लाड़ले मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।