उज्जैन। मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ के नेतृत्व में सियाराम शुक्ला, संतोष शर्मा, सोम सिंह रघुवंशी, लालाराम कुशवाह, जेपी गर्ग, बालकिशन तिवारी, सुरेश दोंदरिया, उमाशंकर चतुर्वेदी, गोकुल प्रसाद यादव, अरुण पुरोहित, आदित्य तिवारी, राकेश त्रिपाठी, करण सिंह परिहार, सीके तिवारी आदि जो प्रदेश के कई जिलों में रहते है, मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ के 40 विप्र ब्राह्मण एवं सनातनी श्रद्धालु जो द्वारका दाने वाले है, उज्जैन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत अभा ब्राह्मण समाज अधिकारी कर्मचारी संगठन की ओर से किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र चतुर्वेदी, रमाकांत शर्मा, दिनेश रावल, चंद्रशेखर शर्मा, दीपक शर्मा आदि ने सभी यात्रियों का अभिनंदन कया।