उज्जैन। पावरलिफ्टिंग इंडिया पावर लिफ्टिंग स्पर्धा हुई। 46वी पुरुष व 31वीं महिला जूनियर, 25वीं सब जूनियर महिला व पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव व सचिव कमल नंदवाना के अनुसार स्पर्धा में उज्जैन जिले से चयनित हुए मोहम्मद ग्वालियर वाला, मोहम्मद शोएब खान और अक्षिता श्रीवास्तव। चैंपियनशिप में अक्षिता श्रीवास्तव ने सब जूनियर 84 केजी वजन समूह में स्क्वाड117, बेंच प्रेस72.5 ,डेड लिफ्ट 125 कुल 315 किलो वजन लिफ्ट कर बेंच प्रेस में सिल्वर,ओवरऑल में ब्राउंस मेडल अर्जित किया। इस स्वर्णिम अवसर पर संस्था प्रमुख नरेंद्र मालवीय,,बलराम यादव, शोएब कुरैशी, अनिल चावंड, आनंद सोलंकी,अभिषेक सिंह राठौर,अरविंद शुक्ला, राजेश भारतीय, अजय जाधव , परवेज मोहम्मद, उमेश पवांर, सज्जाद हुसैन,लखन पोरवाल, आदि शुभकामनाएं दी।