उज्जैन। मोहन नगर पर माता मंदिर में करीब 125 महिलाओं ने पांच लाख ओम नमः शिवाय का जप किए। माता की आराधना के साथ जप महिलाओं ने किए। रवि राय एवं हरिसिंह यादव के अनुसार जप समिति ने उमेश नाथजी की प्रेरणा से श्रावण में ओम नमः शिवाय जप प्रतिदिन करने का तय किया। इसी कड़ी में पं. अनिरुद्ध पांडे के सान्निध्य में जप हुए। समिति के सभी सदस्यों ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वह भी जप करें।