उज्जैन। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर कलेक्टर ने निर्देोश दिए है। मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर होगा, जिसमें मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें।वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगें। मध्यप्रदेश गान और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे। उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में मंच व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्वच्छता, टेंट, साउंड व्यवस्था, परेड, पेयजल, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं के संबंध में समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना, निगम आयुक्त आशीष पाठक, एडीएम महेंद्र कवचे, एडीएम अनुकूल जैन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।