उज्जैन। कृषक प्रशिक्षण केंद्र में मनोहर गिरी कृषि विस्तार अधिकारी (प्रांत अध्यक्ष) कृषि विस्तार अधिकारी संघ एवं जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ) एवं कृषि विस्तार अधिकारी अविनाश गुजराती केंद्र, यज्ञेश शर्मा के कृषि विभाग में अपनी सेवा पूर्ण करने पर महाकाल की तस्वीर, शाल, श्रीफल भेंट कर विदाई दी। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के सहसचिव एमर मंसूरी एवं मीडिया प्रभारी गुलशन मंसूरी के अनुसार मुख्य अतिथि आलोक मीना थे। अध्यक्षता अमर सिंह परमार ने की। विशेष अतिथि रमेशचंद्र शर्मा थे। पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, मीना जूनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जारवाल, उप संचालक कृषि आरपीएस नायक, बीएस जमरा परियोजना संचालक राहुल पाटीदार थे। इस अवसर जीआर मुवेल, कमलेश राठौर, विनीता राय, बनफ सिंह वर्मा, नरेश मीणा, कपिल बेड़ा, नवीन गुप्ता, कीर्ति गागरे, चंद्रप्रकाश पाटीदार, पीसी सिसोदिया मौजूद थे। संचालन उदय कुमार अग्निहोत्री ने किया एवं आभार अंकुश गुप्ता ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *