उज्जैन। नागपंचमी 9 अगस्त को है। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर कंट्रोल रूम महाकाल मंदिर में संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक मृणाल मीना की उपस्थिति में बैठक हुई। इस अवसर पर विनीत गिरि, डॉ.रामेश्वर दास, पुजारी पं.आशीष गुरु, पं.राम शर्मा, पं.राजेंद्र शर्मा तथा सहायक कलेक्टर गगन सिंह मीणा, निगम आयुक्त आशीष पाठक, सीईओ यूडीए संदीप सोनी, एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम अर्थ जैन, एलएन गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।

       बैठक में संभागायुक्त ने नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए जाने के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की क्षमता का तकनीकी परीक्षण और जांच की जाए। श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाए। कर्कराज पार्किंग, बड़ा गणेश मंदिर के सामने त्रिवेणी सरफेज पार्किग, महाकाल लोक कंट्रोल आदि प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। आईजी ने नागपंचमी पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता, श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए व्यवस्थित बेरिकेडिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नागपंचमी के लिए महाकाल मंदिर में बेरिकेडिंग समय पर पूर्ण हो। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें। अस्थाई जूता स्टेंड का अच्छे से संचालन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *