उज्जैन। स्काउट कार्यालय पर विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। सह राज्य कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्काउट-गाइड रोवर रेंजर एवं ओपन दल सदस्यगण ने विश्व स्कार्फ दिवस मनाया। रोवर लीडर सतीश गोयल ने बतलाया कि विश्व स्कार्फ दिवस पर विद्यालय के स्काउट गाइड स्कार्फ पहनकर रैली के रूप में स्काउट भवन पहुंचे। संचालन डा सुरेश पाठक ने किया। जिला मुख्य आयुक्त रमेशचंद्र शर्मा,, वरिष्ठ प्रशिक्षक सदाशिव वर्मा, सचिव रामसिंह बनिहार ने संबोधित किया। आभार कोषाध्यक्ष हरीश चौहान ने माना। इस मौके पर सीके गोयल, जयश्री पाठक, रामेश्वर देपन, पूजा गोयल, नमिता वर्मा, करुणा कश्यप, सारिका नारायणे, छोटीबाई जारवाल सहित स्काउट गाइड एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।