उज्जैन। हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ ने प्रदर्शन कर नगर निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष संजय सिंह चौहान एवं दिनेश ठाकुर ने बताया कि रामघाट पर बरसों से व्यापार कर रहे हमें वहां से हटा दिया गया। व्यापार करने वाली महिलाओं ने कहा कि हम रामघाट पर दुकान लगाते हैं तो निगम के कर्मचारी आकर दुकान हटा देते हैं और हमारा सामान भी जब्त कर लेते हैं। सवारी वाले दिन अधिक संख्या में श्रद्धालु आते है इसलिए हम हमारा स्वयं व्यापार बंद रखकर अपना ठेला व काउंटर हटा लेते हैं। इसके बाद भी हमें रामघाट से हटाकर व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर पीके सुमन ने बताया कि रामघाट के फुटपाथ व्यापारियों ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन को स्वीकार कर उनको आश्वासन दिया है।