उज्जैन। भूटान में 3 से 5 अगस्त तक साउथ एशियन लाठी चालन चेंपियनशिप में उज्जैन से 40 खिलाड़ी भाग लेंगे। साउथ एशियाई देशों के 450 से भी अधिक खिलाडी प्रदर्शन करेंगे। पारंपरिक लाठी खेल महासंघ के उपाध्यक्ष अरविंद जोशी ने बताया कि रजनी नरवरिया अंतरराष्ट्रीय कोच के साथ प्रमोद विश्वकर्मा शहडोल, विनोद बुंदेला बैतूल के नेतृत्व में प्रदेश के दल में 80 खिलाड़ी बालक, बालिकाएं और कोच, मैनेजर भाग ले रहे है। इस दल में मनोरमा दीक्षित, विजय दीक्षित, पूजा चितौड़ा, प्रियांशी नरवरिया, मीनाक्षी चौहान, मंशा वाबले, प्रिया चौहान, रीता नरवरिया शामिल है।