उज्जैन। मराठा सेवा संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कारगिल विजय दिवस के मौके पर उज्जैन के वीर सपूत शहिद गजेंद्र सुर्वे की प्रतिमा शहीद पार्क में लगाने की मांग की है। इस संबंध मे एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान मनोहर राव भालेराव, जितेंद्र सुर्वे, रंजीत सबकाले. दिलीप जाधव, सोनू राव गायकवाड़, राजू निंबालकर, विश्वजीत भालेराव, राजहंस चंद्रसेन गायकवाड़ उपस्थित थे। जानकारी जेआर माहुरकर ने दी।