उज्जैन। आने वाला समय स्किल्ड युवाओं का है। वही युवा विश्व प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ पाएगा जिसके पास कोई कौशल है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह बजट युवाओं एवं विद्यार्थियों को समर्पित किया है। सरकार इसी सत्र से कौशल बेस्ड ट्रेनिंग अनिवार्य कर रही है, जिसमें ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यह बात शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ निखिल जोशी ने कही। वाणिज्य अध्ययनशाला में बजट परिचर्चा के अवसर पर उन्होने कहा कि बजट किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का दर्पण है। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार भारल ने दिया।, इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट महक जैन ने वेतन भोगी कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ, शेयर मार्केट, पूंजीगत लाभ एवं रेरा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। परिचर्चा में वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. एस. के. मिश्रा, डॉ. डीडी बेदिया आदि मोजूद थे। संचालन डॉ आशीष मेहता ने किया तथा आभार डॉ नागेश पाराशर ने माना।