उज्जैन। स्टेट चेस चैंपियनशिप हुई। सूरज भान सिंह चंदेल ने बताया कि चैंपियनशिप मे उज्जैन केअरबाज शेख ने दूसरा स्थान पाया। शेख 22 मे भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हे। वे एक अच्छे चेस कोच भी है। शेख की विद्यार्थी चारवी मेहता ने चीन मे हुई एशियन चेस चैंपियनशिप में चौथा स्थान पाया। इस दौरान सभी ने शेख को बधाई दी।