उज्जैन। अजाक्स कार्यालय पर अमर शहीद सरदार उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष डॉ. आरएल परमार एवं संभाग अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने बताया कि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सरदार उधम सिंह को नमन किया।अध्यक्ष ने कहां- वे स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी थे। इस अवसर पर रमेशचंद सूर्यवंशी, डीएल भीलवाड़ा, नारायण प्रसाद मालवीय, बीएल सिंघल, राजेश सूर्यवंशी, डी एल भीलवाड़ा, हीरालाल एरवॉल धनराज अहिरवार, भूषण गज्जर, आनंदीलाल सिसोदिया, देवेंद्र गोमें संतोष चौहान, आरएस मुवैल विष्णु कुमार, सुनहैरी आदि उपस्थित थे।