उज्जैन। फ्रीग़ज स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस पेंशनर संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एसपी से से मुलाकात कर सम्मान किया। पुलिस पेंशनर संघ के मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि विगत दिनों अज्ञात बदमाशों ने रक्षक पर जानलेवा हमला किया था। उन्हे मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कया गया। गौरवपूर्ण काम करने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी जयंत सिह राठौर, सीएसपी दीपिका शिंदे, थाना नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया, थाना माधवनगर टीआई राकेश भार्गव, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक श्याम सिंह का पुलिस पेंशनर संघ के बैनर तले फूल माला पहनकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रवीण सिंह ठाकुर एवं अध्यक्ष प्रमोद सिंह भदोरिया ने संघ की काफी प्रशंसा की। इस दौरान एसपी ने सभी को आश्वासन दिया कि मैं हमेशा आप लोगों के काम के लिए तत्पर हूं।