उज्जैन। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विनोद मिल सुदामा नगर मैं जीनियस महिला मंडल ने हरियाली उत्सव मनाया। भुट्टा व्यंजन प्रतियोगिता, हरियाली उत्सव पर आधारित हाउजी प्रतियोगिता रखी गई। सभी सूत्रधारों को सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए ममता कासलीवाल, प्रमिला सोगानी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर व नीता धवल की प्रेरणा से 24 तीर्थंकरों ने जिन वृक्षों के नीचे बैठकर तपस्या की थी, 24 पौधे उन वृक्षों के रोपित किए। हरियाली वेशभूषा ओर हरियाली गीतों पर आधारित रिल बनाओ प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि चंदा गंगवाल, ललिता कासलीवाल उपस्थित थी। टीना पंड्या, विनीता टोंगिया, मोनिका रावत, संगीता जैन, डेजी, सुषमा, नम्रता पाड़ौत, सुमन जैन, वर्षा जैन, खुशबू एवं धारना गंगवाल,,रेनू जैन ने विशेष सहयोग दिया।अध्यक्ष नीता धवल् ने सभी का आभार माना।