उज्जैन। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना का संचालन किया
जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ लेकर युवक-युवती सफल उद्यमी बन सकते हैं। परियोजना की लागत एक लाख से 50 लाख रुपए एवं 10 हजार से एक लाख रुपए तक रहेगी। योजना में वित्तीय सहायता, ब्याज अनुदान अथवा ऋण पर 3 प्रतिशत की दर से सात वर्षों तक नियमित रूप से अनुदान देय होगा। दोनों योजनाओं में युवक-युवती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।