उज्जैन। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आरपीएस नायक ने बताया फसल बीमा योजना के लिए अंतिम तारीख आज बुधवार 31 जुलाई को है। फसल बीमा करने के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण-पत्र संबंधित पटवारी अथवा पंचायत सचिव से प्राप्त करें) आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी साथ ले जाए।