उज्जैन। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिले में अप्रशिक्षित शिक्षकों का एकदिवसीय शिविर बिगनर्स कोर्स हुआ। कोषाध्यक्ष हरीश चौहान ने बतलाया कि स्काउट भवन टावर में संभागीय संगठक स्काउट डॉ सुरेश पाठक के संचालन में उक्त शिविर हुआ। जिले के 19 लोगों ने भाग लिया। सदाशिव वर्मा, जयश्री पाठक ने कोर्स संचालन में सहयोग दिया। सहायक संचालक क्रीड़ा सह जिला सचिव रामसिंह बनिहार ने संबोधित किया। कार्यालयीन कार्य आस्था श्रीवास्तव ने किया।