उज्जैन। श्रावण के दूसरे सोमवार को महाकाल की सवारी में पहली बार पुलिस बैंड शामिल हुआ। रामघाट पर सवारी के पूजन के दौरान पुलिस बैंड ने विशेष प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने सवारी में अद्भुत प्रस्तुति देने के लिए पुलिस बैंड को बधाई एवं शुभकामना दी। पालकी में चंद्रमोलेश्वर तथा हाथी पर मनमहेश मोजूद थे। सवारी के निकलने के पहले सभामंडप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिेंह पटेल ने सपत्नीक पूजा व आरती की।  इस दौरान महंत विनीत गिरी, राज्ससभा सांसद उमेशनाथ, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, विधायक महेश परमार, निगम सभापति कलावती यादव, राजपाल सिंह सिसोदिया, बहादुर सिंह बोरमुंडला, मुकेश भाटी, विकास वीरानी, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा आदि ने पूजा की।

शिवभजनों की धुनों पर झूमे श्रद्धालु

पुलिस बैंड ने शिव भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर श्रद्धालु झूमें। पुलिस बैंड के सवारी में प्रस्तुति के प्रशिक्षत भी किया गया। पुलिस बैंड ने रामघाट पर विशेष प्रस्तुति दी। सवारी में छिंदवाड़ा और डिंडोरी जिले के जनजाति कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। सवारी  महाकाल मंदिर से प्रस्थान कर जैसे ही रामघाट पहुँची, चारों ओर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण छा गया। श्रावण में महाकाल का स्वागत किया गया। पूजन और जलाभिषेक पुजारी आशीष गुरु आदि ने किया।

चलित रथ में लगी एलईडी से श्रद्धालुओं ने किए सुगमतापूर्वक दर्शन

सवारी में आगे और पीछे दो एलईडी लगे 2 रथ चलें। श्रद्धालुओं ने सुगमता पूर्वक दर्शन किए। चलित रथों को पुष्प की लड़ियों से आकर्षण ढंग से सजाया गया। महाकाल घाटी, दत्त अखाड़ा, रामघाट, गोपाल मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी के माध्यम से भी श्रद्धालुओं ने सजीव प्रसारण देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *