उज्जैन। मो. रफी की पुण्यतिथि पर 31 जुलाई को भारतीय कला संगीत अकादमी शाम 6 से रात 9 बजे तक तरणताल पर उजाले उनकी यादो के… का संगीतमय कार्यक्रम करेगी। निदेशक अनिल कहार के अनुसार रफी की याद में सांगीतिक श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर गायक-अनिल कहार, शेखर पांडे, कैलश गोयल, दिलीप रानीवाल, डॉ.कीर्तिकुमार, रविद्र आयाचित, सरिता कहार, खुशबू चौहान, समिता शर्मा, शशि शर्मा, जय देव, अभिजीत कानूनगो अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *