उज्जैन। भिलाला समाज उन्नयन समिति की उप समिति ने छात्र-छात्राओं व वरिष्ठो का सम्मान किया। जानकारी देते हुए आनंद दलोदिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए यह कार्यक्रम किया गया। समाज की धरोहर धर्मशाला की नीव से जुड़े रहे उनके योगदान को याद किया गया। उनके परिवारजनों को समृति चिह्न भेंट किए। अध्यक्षता दशरथ सिंह पटवारी ने की। मुख्य अथिति गोपाल सिंह चौहान मौजूद थे। विशेष अतिथि एमएस कटरा, हरि सिंह दलोदिया, मनोहर सिंह भिलाला तथा विषय वक्ता आनंद दलोदिया, पहलवान सिंह भिलाला, मृणाल भिलाला, नेहा चौहान थी।