उज्जैन। डॉ. श्रीकृष्ण जोशी की अध्यक्षता में ग़ज़लांजलि साहित्यिक संस्था की काव्य-संगोष्ठी हुई। डॉ. अक्षय चौरे के दीप-प्रज्ज्वलन के बाद गोष्ठी शुरु हुई। अशोक रक्ताले, विनोद काबरा, अवधेश वर्मा, प्रफुल्ल शुक्ला, डॉ. अखिलेश चौरे, विजयसिंह साकित, दिलीप जैन, डॉ. विजय सुखवानी ने रचनाएं पढ़ी। आभार दिलीप जैन ने माना।