उज्जैन। संस्था हल्क़ा-ए-फ़िक्र-ओ-फ़न के प्रोग्राम में नौजवान कवियों एवं शायरों ने कलाम से मेहफ़िल को ऊंचाईयों तक पहुंचाया। संस्था के संरक्षक सैय्यद आबिद अली मीर एवं शेरू ने बताया शहर क़ाज़ी ख़लीकु़र्रहमान की अध्यक्षता में प्रोग्राम हुआ। मीडिया इंचार्ज इरफ़ान उल्लाह ने बताया कि शायर एंव कवियों में ज़्यादा-तर ऐसे थे जो पहली बार मंच पर आए। इस दौरान मिर्ज़ा जावेद बैग, रंजन निगम, गुलरेज़ अली और शाहनवाज़ अंसारी ने कलाम पेश किए। इनके अलावा बज़्म के सदर नवाज़ असीमी और सेक्रेट्री मिर्ज़ा जावेद बेग ने भी अपने कलाम रखे। इस दौरान संस्था ने नौजवान शायर एंव कवि का सर्टिफ़िकेट और तौहफ़े के साथ अभिनंदन किया। संस्था के अनीस सुलतान अहमद, शफ़ीक़ ख़ान., समीर-उल-हक़., वक़ार ख़ान आदि का सम्मान भी किया। इस मौके पर काशिफ़ अन्सारी, अक़ील अहमद, उस्मान हुसैन, सुलतान बशर और वासिफ़ अहमद ने माला पहनाई। शकील पटवारी के साथ रफ़ीक़ क़ुरैशी, जब्बार शेख़, हयात शेख़ आदि ने मौजूद रह कर प्रोग्राम को कामयाबी दी। अध्यक्षीय उद्बोधन नवाज़ असीमी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *