उज्जैन। युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने कावड़ यात्री और श्रद्धालुओं को तेज बारिश में भी भोजन कराया गया। हरसिद्धि की पाल मस्त बालवीर हनुमान मंदिर पर यह सेवा जारी है। मनीष सिंह चौहान ने बताया कि गोरक्षा न्यास श्रावन में कावड़ यात्रियों के लिए और श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन प्रसादी देता है। रोज सुबह 11 बजे से यह सेवा शुरु होगी। न्यास के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरी माली, कृष्णा कुमावत, मुकेश कुमावत, हेमलता तोमर, कैलाश माली, विजय रामदयाल महाराज, मुकेश राठौर, राहुल मौडावत, सोनू यादव, पवन बारोलिया, भारती यादव, रेखा चंदेल, राजेश देसाई, सुरेश जैन आदि ने इस सेवा कार्य में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।