उज्जैन। लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्र से लगी कॉलोनीयों, झुग्गी झोपड़िया में रहनेवाले ग्राम, गरीब बस्ती के लोग कीचड़ में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि शहर में पहले से ही टाटा ने सड़कों की खुदाई कर रखी है। वहीं ग्राम व गरीब बस्ती के लोग कीचड़ आदि में ही जीवन यापन कर रहे हैं। निगम में अनेक प्रकार के इवेंट शहर की जनता को लुभाने के लिए किए जा रहे हैं परंतु कीचड़ निवारण नहीं किया जा रहा। राय ने कहा कि निगम के बजट में प्रावधान भी है परंतु अनदेखी के कारण सामंजस्य नहीं है। राय ने कहा कि कीचड़ निवारण जैसे काम नहीं हो रहे हैं। बस्तियों में अधिकारी कर्मचारी दौरा करें और इस समस्या का निराकरण करें। पार्षदों की आने वाली डिमांड और बारिश को देखते हुए निगम कंट्रोल रूम पर भी पर्याप्त स्टाफ, अधिकारी और संसाधन रखे जाए।