उज्जैन। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 27 जुलाई को सुबह तक जिले की सात तहसीलों में वर्षा हुई। अभी तक जिले में औसत 301 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान उज्जैन तहसील में 18, घट्टिया में 5, खाचरौद में 21, नागदा में 4.2, बड़नगर में 1, महिदपुर में 2, झार्डा मे 14, तराना में 7, माकड़ोन में 11 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 6.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 492.04 मिमी वर्षा हुई थी।