उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजस्व महाअभियान में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की आरसीएमएस के तहत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरस्ती, नक्शा तरमीन आदि के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कऐं। पटवारी ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों का सत्यापन करें। बैठक में कलेक्टर ने पौधारोपण भी किया।बैठक में कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान में आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में बताया कि अभिलेख दुरस्ती के जिलों में कुल 16 लंबित प्रकरणो में से 12 प्रकरणों का निराकरण कर दिया है। नामांतरण प्रकरणों की समीक्षा के दौरान बताया कि जिलें में 2978 लंबित प्रकरणों में से 1891 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। इसी तरत बटवारा प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में नक्शा तरमीन की समीक्षा की गई। ईकेवाईसी जिले में 575518 लक्ष्य के विरूध्द 2909 पूर्ण की गई है। शेष ईकेवाईसी निर्धारित समय पर पूर्ण करने निर्देश अधिकारियों को दिये है।