उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयंबटूर में मध्यप्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार और व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोयंबटूर में इंवेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र को संबोधित कर रहे थे। कोयंबटूर टैक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे औद्योगिक सेक्टर के लिए जाना जाता है। कोयंबटूर में रोड शो और निवेशकों व उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी टैक्सटाइल एवं गारमेंट इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल एवं इंजीनियरिंग उद्योग तेजी से विकसित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में 7-8 फरवरी 25 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी। मैं आपको प्रदेश में चल रही निवेश क्रांति का हिस्सा बनने का निमंत्रण देने आया हूँ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि टैक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए राज्य का इको-सिस्टम अत्यंत अनुकूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *