उज्जैन। आर्यिका कीर्ति श्री माताजी एवं क्षुल्लिका प्रभुमति माताजी का चातुर्मास के लिए शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग फ्रीगंज में कलश स्थापित किया गया। समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि चातुर्मास के लिए बोर्डिंग जैन मंदिर में आर्यिका कीर्तिश्री माताजी एवं प्रभुमति माताजी का चातुर्मास कलश स्थापित किया गया। लक्ष्मी नगर सेठी नगर में आर्यिका क्षमा श्री माताजी एवं सुखद मति माताजी का चातुर्मास कलश स्थापित किया गया था। गुरुवार को कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य श्री के चित्र का अनावरण हुआ।आचार्य श्री की अष्ट द्रव्य से पूजा की गई। कार्यक्रम में मुख्य तीन कलश एवं अन्य 31 कलश को समाजजनों ने चातुर्मास के लिए स्थापित किया। मुनि संघ व्यवस्था समिति के हीरालाल बिलाला,अभिषेक बड़जात्या, समाज के अशोक जैन चाय वाला आदि का सम्मान किया।