उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (माधव कॉलेज) में एक दिवसीय रोजगार मेले में 330 का प्रारंभिक चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय के विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं जिला रोजगार कार्यालय के रोजगार मेले मे 15 संस्थाओं से सर्विस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्स मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव मशीन वर्कर ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर के पदों पर चयन हुआ। स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि मेले मे 4सौ अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया। 1020 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विवेकानंद संस्थान के संभागीय नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।