उज्जैन। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से पीएम यशस्वी योजना में आवेदन करते समय वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) का नया विकल्प विद्यार्थियों के लिए दिया गया है। जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन के लिए ओटीआर का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्पर्क करें।