उज्जैन। हर दो माह में नगर निगम का सम्मेलन होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव से नगर निगम का साधारण सम्मेलन बुलाने की मांग की है। राय ने बताया कि निगम का साधारण सम्मेलन 6 मार्च 24 को हुआ था। इसके बाद से आज तक सम्मेलन नहीं किया गया। निगम अधिनियम की धारा 27 के तहत निगम का सम्मेलन प्रति 2 माह में होना चाहिए। परन्तु 4 महीने से अधिक का समय हो गया, सम्मेलन नहीं किया गया। विपक्ष के सभी पार्षदगण शहर में व्याप्त समस्याओं, सफाई, प्रकाश, शुद्ध पेयजल, वार्डो में आंतरिक सडके एवं नालीयों के निर्माण कार्य, आवारा पशुओ के संबंध में चर्चा एवं प्रश्नोत्तर करना चाहते है। नेता प्रतिपक्ष ने निगम सभापति से निगम अधिनियम की धारा 27 के तहत शीघ्र निगम सम्मेलन करने की मांग की।