उज्जैन। अप्राजी व्यायामशाला में सूर्य नमस्कार संकुल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. ओपी वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में व्यायाम को स्थान देना चाहिए। उन्होने हनुमान चालीसा का विस्तृत अर्थ प्रस्तुत किया। धूप-आरती, गुरु पूजन, गुरु वंदना तथा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बालक बालिकाओं ने योगासन की प्रस्तुति दी।अध्यक्षता रामचंद्र सोलंपंखी ने की। विशेष अतिथि पं. शिवम गुरु थे। सत्यनारायण शास्त्री, रविंद्र पेंढारकर, गोपाल व्यास, पं. नितिन जोशी, गजेंद्र मेहता, गजानंद रामी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रसाद वेरुलकर, मधुकर गिरी, अरविंद करंदीकर रमेश चंद दुबे ने वेद मंत्रों के साथ गुरु पूजन किया। संजय जौहरी, सुनील पित्रे, महेंद्र जैन ,महेश राठौर, राजेश मुंगी, मनीष पंवार, हर्ष यादव, इंद्रजीत नागर, नील लोहित, योगेश मालवीय सहित पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थीयो ने उपस्थित रहकर गुरुजनोे के प्रति आस्था प्रकट की।संचालन अजय विपट ने किया व आभार विनोद चौरसिया ने माना।