उज्जैन। लायंस ऑफ उज्जैन के 11 क्लबों की सामूहिक शपथ पहली बार हुई। मात्र 2 घंटे की अल्पावधि में 11 क्लब्स का संस्थापन हुआ। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दीपक राजवानी के अनुसार प्रवीण वशिष्ठ के अथक प्रयासों से यह संभव हुआ। लायन संजय मित्तल, शैलेंद्र रावल और आशु नागर की टीम ने यह कर दिखाया। प्रवीण वशिष्ठ मुख्य अतिथि थे, भगवान दास ऐरन, आर आर पाठक, डॉ अजय गुप्ता, छाया लोखंडे मौजूद थी। संचालन सुशील पोरवाल ने किया एवं आभार शैलेंद्र रावल ने मााना।