उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि एवं रेडियो दस्तक ने स्वाधीनता सेनानी लोकमामय बाल गंगाधर तिलक और चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई। राजेंद्र देवधरे ने बताया कि इस अवसर पर रेडियो दस्तक (90.8 एफएम) पर काव्य गोष्ठी में संस्था सदस्यों ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत रचनाएँ पढी़ं। इस अवसर पर दुबई के डॉ. नितिन उपाध्ये और श्रीमती उपाध्ये भी उपस्थित थे। संस्था ने स्मृति चिह्न व पुस्तकें भेंट कर उपाध्ये का सम्मान किया गया। संस्था के डॉ. संजय नागर, संतोष सुपेकर, मानसिंह शरद, आशीष श्रीवास्तव अश्क, वीएस गेहलोत, आशागंगा शिरढोणकर, प्रदीप शर्मा सरल, रामचंद्र धर्मदासानी, डॉ. रफीक नागौरी, माया बधेका और सुगनचंद्र जैन उपस्थित थे। संचालन नितिन पोल व डॉ.रफीक नागौरी ने किया।