उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (माधव कॉलेज) में 25 जुलाई को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक रोजगार कैरियर मेला लगेगा। प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में यह मेला लगेगा। मेले में 18 वर्ष से 35 साल के 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर एवं आईटीआई वेल्डर, फिटर योग्यताधारी युवा भाग ले सकते हैं। मेले में लगभग 15 संस्थाएं आएंगी। सर्विस एडवाइजर सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्स मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव मशीन वर्कर ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। मेले में अभ्यार्थी दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहे।