उज्जैन। ई-अटेंडेंस और मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से नाराज पटवारी संघ ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कोठी स्थित संकुल भवन पर जिले से आए पटवारियों ने रैली निकाल कर ई-अटेंडेंस का विरोध किया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय पर पटवारी संघ ने ज्ञापन दिया। संघ के भगवान सिह यादव एवम वीरेश उपाध्याय ने बताया कि हम शासन की योजना पर अपना हंड्रेड परसेंट देकर पूरा काम करते हैं। लेकिन सरकार ना तो हमारी सैलेरी बढ़ा रही है और ना ही हमें मिलने वाले भत्ते में कोई बढ़ोतरी की गई है। संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और जल्द ही निराकरण करने की मांग की है। इस दौरान सुनिल गंगवार, आशीष कुमावत, श्रवण जाट इंदर आंजना, दीपेश अग्निहोत्री, रामपाल सिह, मुकेश राजवानी, मोनिका मानवाटकर महेंद्रसिह आदि उपस्थित थे।