उज्जैन। संतश्री गुरू रविदास आश्रम पांचवा धाम खाक चौक मंगलनाथ रोड़ पर गुरू पुजन एंव प्रतिभा सम्मान हुआ।राष्ट्रीय सर्व मेगवंश महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा ने शिक्षाविद रमेशचंद्र सुर्यंवंशी को समाज रत्न, समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, राष्ट्रीय मेगवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रभुलाल चंदेल, सर्व रविदास अनुयायी समाज परिषद एवं गुरू रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश मोहने आदि प्रमुख अतिथियों ने वरिष्ठ समाज सेवी रमेशचंद्र सूर्यवंशी को यह सम्मान दिया। यशराज बामनीया व आर्यन वाघेला को प्रतिभावान पुरूस्कार दिया गया। इस अवसर पर महेश बिरोलिया, जगन्नाथ बागडी, रतनलाल परमार, नारायण गुजराती, आत्माराम परमार, मुकेश सोलंकी, मनोज बघेल, संजय वेगाना, भारत परमार, जगदीश गुजराती, कैलाशचन्द्र सुर्यवंशी आदि मौजूद थे।