उज्जैन। दिगंबर जैन समाज के प्रज्ञा सागर चातुर्मास के लिए झालरापाटन से रवाना हो गए। 20 जुलाई को शाम 7 बजे झालरापाटन की निशुल्क वाहन व्यवस्था हुई। 21 जुलाई को सुबह 6.30 बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव, दोपहर 1.30 बजे से कलश स्थापना समारोह, शाम 7 बजे झालरा पाटन से प्रस्थान कर चाँदखेड़ी मंदिर दर्शन एवं आरती के बाद उज्जैन के लिए प्रस्थान होगा। शील लुहाडिया एवं समाज सचिव कासलीवाल के अनुसार गणचार्य कुंथु सागर की शिष्या आर्यिका 105 क्षमा श्री माताजी एवं परम पूज्य आचार्य श्री सुविधि सागर जी महाराज की परम शिष्या उज्जैन गौरव आर्यिका 105 सुखद मति माताजी का वर्षा योग के लिए मंगल आगमन शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर में 21 जुलाई रविवार को होगा। 22 जुलाई सोमवार को चातुर्मास के लिए मंगल कलश स्थापनासुबह 8 बजे से शुरु होगी। सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक आने का आग्रह शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट एवं शांतिनाथ महिला मंडल व चातुर्मास समिति लक्ष्मी नगर तथा सकल दिगंबर जैन समाज ने किया है। आर्यिका 105 कीर्तिश्री माताजी एवं क्षुल्लिका प्रभु मति माताजी का चातुर्मास एवं कलश स्थापना शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में 25 जुलाई को होगा।