उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय स्पंदन पारमार्थिक, सामाजिक शिक्षा एवं उन्नयन समिति और संजय जैन गुरूजी शिष्य मंडल के गुरू पूर्णिमा उत्प्रोसव में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पौधारोपण करेंगें। संजय जैन गुरूजी शिष्य मंडल ने सभी भक्तजनों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्ववान किया है।