फोटो
उज्जैन। अभा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी कुलदीप इंदौरा सांसद बनने के बाद पहली बार उज्जैन आए। इंदौरा ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए। महाकाल को 1 किलो 190 ग्राम का चांदी का छत्र अर्पित किया। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया दर्शन के बाद कांग्रेस कार्यालय पर शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में इंदौरा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मनोहर बैरागी, सत्यनारायण पंवार, बटुक शंकर जोशी, महेश सोनी, ने स्वागत किया। इस मौके पर रवि राय, पार्षद प्रेमलता रामी, छोटेलाल मंडलोई, फिरोज पठान, मनीष गोमे, अभीषेक शर्मा, मुजीब सुपारी, श्रवण शर्मा, सतीष मरमट, रमेश परिहार, हेमंत गोमे, राजेंद्र राठौर, सुनील जैन, आलम लाला, वरुण शर्मा, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, श्याम जटिया, चंदू यादव, बबलू खींची, प्रकाश सोलंकी, ओम रामी, राजा ठाकुर, कृष्णा यादव, नीलेश खुले, सोनिया ठाकुर, नीलम विश्वास, उषा मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। आभार चुन्नीलाल धैर्या ने माना।