उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण -भादौ में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था निर्धारित की गई है। महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं के-सुलभ दर्शन की व्यवस्था के लिए प्रवेश त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से-नंदीद्वार-महाकाल महालोक- मानसरोवर भवन-फेसेलिटी सेंटर1-टनल मंदिर परिसर-कार्तिक मंडपम- गणेश मंडपम महाकालेश्वर दर्शन करेंगे। साथ ही भारत माता मंदिर की ओर से प्रशासनिक कार्यालय के सम्मुख से आने वाले श्रद्धालु शंख द्वार से मानसरोवर भवन में प्रवेश कर- फेसेलिटी सेंटर 1-टनल मंदिर परिसर-कार्तिक मंडपम-गणेश मंडपम से दर्शन करेंगे।
शीघ्र दर्शन 250 रु के टिकिटधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था द्वार नंबर 4 के रास्ते होगी।*कावड़ यात्रियों की दर्शन व्यवस्था पूर्व सूचना दिए जाने पर शनिवार, रविवार, सोमवार को छोड़कर द्वार नंबर 4 से होगी।। ऐसे कावड़ यात्री जो बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे मंदिर पहुंचते है, शनिवार, रविवार, सोमवार को आते हैं, उक्त कावड़ यात्रियों की दर्शन व्यवस्था सामान्य श्रद्धालु की भांति निर्धारित रहेगी। *भस्मार्ती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था मानसरोवर भवन एवं द्वार नंबर 1 से निर्धारित रहेगी। चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था-श्रावण-भादौ में अवंतिका द्वार से होगी। विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था-श्रावण-भादौ में नीलकंठ मार्ग से होगी। *पुजारी/पुरोहित व मीडियाकर्मी श्रावण-भादौ में बड़ा गणेश मंदिर के समीप वाली गली से द्वार नंबर 4 से मंदिर में प्रवेश कर विश्राम धाम, रेम्प के रास्ते सभामंडप होते हुए प्रवेश करेंगे।