उज्जैन। लोक निर्माण विभाग समिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। बैठक में योजना व कामों की जानकारी ली गई। मंछामन एवं कानीपुरा स्थित पीएम आवास योजना की मल्टी के निर्माण की जानकारी लेते हुए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कहा गया योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को मिले। जोन स्तर पर पात्र-अपात्र की सूची चस्पा की जाए।, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी मल्टी के हितग्राहियों से संपर्क कर नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीसी यादव, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, राजकुमार राठौर, डीएस परिहार, साहिल मैदावाला सहित इंजिस जियो टेग कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।