उज्जैन। बड़नगर रोड़ पर बाबाधाम मंदिर में 21 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां चल रही हैं, श्रध्दालुओं के लिए सुंदर पांडाल बनाया जा रहा है। करीब एक महीने तक चलने वाले श्रावण महोत्सव के लिएबाबा धाम मंदिर का संयोजक महापौर मुकेश टटवाल को नियुक्त किया। इस जवाबदारी को महापौर टटवाल ने सहर्ष स्वीकार किया। नगर के धर्मालुजनों से कथा का रसपान करने का आगृह किया। बाबा धाम मंदिर सचिव महंत आदित्यपुरी ने बताया कि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज के मुखारबिंद से कथा होगी। कथा का सीधा प्रसारण धर्म संदेश चैनल पर प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसी दिन रात 10 से 1 बजे तक आस्था चैनल पर कथा का प्रसारण होगा। 21 जुलाई को कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर मोहनपुरा से निकलेगी। 22 जुलाई को बामन अवतार की कथा होगी। वृंदावन के कलाकार प्रतिदिन कथा में झांकियों का प्रदर्शन कर नृत्य करेंगे। 21 से 27 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बड़नगर रोड़ स्थित मोहनपुरा में बाबा धाम मंदिर में कथा के मुख्य यजमान अशोक पाटीदार, रामप्यारी पाटीदार, पवन पाटीदार, पूजा पाटीदार रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *