उज्जैन। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी ने राजेन्द्र सूरी शोध संस्थान में पौधारोपण किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई, जिसमें जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के दंपत्ति सदस्य शामिल हुए। पौधारोपण के दौरान सभी सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिनमें फलदार, फूलदार और छायादार शामिल थे। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर संजय श्रीमाल ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।