उज्जैन। जूना सोमवारिया पत्ती बाजार मे बिस्मिल्लाह कमेटी ने सबील लगाई। मोहर्रम पर सबील पर अलग-अलग प्रकार का तबरूक बांटा गया।अनीश भाई लकड़ीवाला ने बतायाइमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की याद में कमेटी ने हलवा बांटा। सभी धर्म के लोगों ने मिलकर शुरुआत की थी। मगरिब की नमाज के बाद से सबील पर हलवा बांटा गया। इस मौके पर सलीम भाई,, शकील भाई, रवि मालवीय, कलीम पहलवान, फरीद भाई,, अब्बू भाई, भुरू भाई, अखिल भाई, बबलू भाई आदि ने अपनी सेवा दी।